हाजीपुर, जून 16 -- राजापाकर । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के गौसपुर बरियारपुर पंचायत के बरियारपुर गांव में एक 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक चंदन सिंह गांव चापर मोहद्दीनगर पत्नी सुषमा कुमारी के साथ यहां रहता था। उसकी पत्नी सुषमा का मायका महनार चमरहरा है। मृत युवक बरियारपुर गांव में रहता था। वह पटना में चालक का काम करता था। 5-6 दिन पूर्व ही पटना से घर आया था। उसकी पत्नी की ड्यूटी पातेपुर प्रखंड में होने के कारण वह रविवार को भी वहीं पर थी। सोमवार की दोपहर उसे सूचना मिली कि पति ने पंखा लगाने वाले छड़ के सहारे रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर भागी-भागी घर पहुंचा और सूचना पुलिस को दी। बताया जाता है कि सुषमा कुमारी राजापाकर जीविका में भी बहुत दिनों तक काम की थी। इसी बीच बरियारप...