मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरियारपुर में बुधवार से चार दिवसीय गणिनाथ महोत्सव शुरू हो गया। कदाने नदी घाट स्थित बाबा गणिनाथ गोविंद मंदिर से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकली गई। गोपालपुर घाट पर श्रद्धालुओं ने जलबोझी की। उसके बाद मंदिर की परिक्रमा करने के बाद कलश स्थापित की गई। मंदिर के अध्यक्ष शिवशंकर साह ने बताया कि गुरुवार को 24 घंटे का रामधुन अष्टयाम शुरू होगा। वहीं, 22 अगस्त को बाबा गणिनाथ का पूजन किया जाएगा। कलश शोभायात्रा में आदित्य कुमार, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष चंदा देवी, मुखिया गीता देवी, पूर्व मुखिया शशिभूषण पासवान, जितेंद्र शर्मा, अशोक चौधरी, प्रभात गुप्ता, बालेश्वर साह, मुखिया संजय साह, रंजीत राय, राजेश्वर साह, संजय कुमार आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...