मुंगेर, मई 31 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर के लोग जाम की समस्या से परेशान हैं। एनएच 80 पर प्राय: रोज जाम लग रहा है। जाम की वजह से वाहन यात्रियों के साथ ही राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा है। पुल निर्माण के चल रहे काम के कारण कहीं डायवर्जन है तो कहीं सड़क वन-वे हो गया है। बड़े वाहनों के प्रवेश के साथ ही जाम लग जाता है। बरियारपुर में उभ्भीनदी पर बादशाही पुल को तोड़कर नया पुल बनाया जा रहा है। पुल के बगल में छोटे वाहनों के परिचालन के लिए डायवर्जन बनाया गया है। बरियारपुर थाना मोड़ से लेकर बड़ी दुर्गा स्थान तक सड़क वन- वे है। जबकि थाना मोड़ से लेकर बस स्टैंड दुर्गास्थान तक सड़क पर नये पुल के गार्डर की ढलाई की गई है। बस स्टैंड से लेकर बन रहे पुल तक सड़क की ढ़लाई किए जाने से सड़क वन-वे हो गया है। बड़े वाहनों के परिचालन पर एनएच 80 की ओर से रोक लगाया ...