मुंगेर, दिसम्बर 12 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर प्रखंड में एनएच 80 किनारे सहित सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जाएगा। अवैध निर्माण को हटाने के लिए प्रशासन ने माईकिंग करना शुरू कर दिया है। चेतावनी दी जा रही है, कि स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याणटोला से लेकर बरियारपुर बाजार तक सड़क के दोनों किनारे एनएच 80 के जमीन पर अवैध कब्जा कर कई लोगों ने पक्के मकान और दुकानें बना ली है। कई स्थानों पर नाले तक पर कब्जर कर निर्माण किया गया है। बस स्टैंड में पक्की नाला पर ही दुकान खोल दी गई है। सुल्तानगंज मार्ग में भी जगह- जगह अतिक्रमण कर लिया गया है। इतना ही नहीं सड़क किनारे नाला पर फल, सब्जी, चाट के ठेले से लेकर ईंट-बालू रखकर अतिक्रमण कर लिया गया है। बरियारपुर में अतिक्रमण क...