मुंगेर, अगस्त 13 -- बरियारपुर। निज संवाददाता बरियारपुर में लगातार गंगा में डूबने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को गंगा में डूबने से तीन वर्षीय अंकुश कुमार पिता रंजीत मंडला साकिन कल्याणटोला तथा 65 वर्षीय क्षत्रीय सहनी पिता हक्कू सहनी की मौत हो गयी। बरियारपुर पुलिस ने दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया है। मंगलवार की सुबह में करीब 8 बजे ब्रह्मस्थान गांव निवासी 65 वर्षीय क्षत्रिय सहनी की उभ्भी नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से क्षत्रिय साहनी का शव निकाला गया। परिजनों ने बताया की क्षत्रिय साहनी किसी काम को लेकर नाव से जा रहा था लेकिन नदी में बिजली का तार नीचे रहने के कारण क्षत्रिय सहनी तार के स्पर्श में आ गया। जिससे करंट लगने से नाव से नीचे गिर जाने से नदी में डूब गया। दूसरी घ...