भागलपुर, जनवरी 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। लखीसराय और मुंगेर के लोगों को इस बार बजट से उम्मीद है कि वर्षों से लंबित बरियारपुर-मननपुर रेल लाइन परियोजना का कार्य शुरू हो जायेगा। इस इलाके के लोगों को इस बात का मलाल है कि जान बूझकर इस परियोजना पर केंद्र सरकार ध्यान नहीं दे रही है। इस रेल खंड के लिए वर्ष 2024-2025 के लिए मात्र एक हजार रुपये का आवंटन दिया गया था। अब लोगों को वर्ष 2025 -26 के बजट से उम्मीद है। करीब 68 किलोमीटर नई रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा होने से मुंगेर तथा जमुई से सटा पर्यटक क्षेत्र ऋषिकुण्ड, भीमबांध, पंच कुमारी, खड़गपुर झील का ज्यादा विकास होगा। रेल सेवा शुरू होने से इन जगहों पर लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी। बरियारपुर से मननपुर तक नई रेल लाइन बन जाने से भागलपुर का रूट सीधे मेन लाइन से जुड़ जायेगा। भागलपुर...