देवरिया, जून 20 -- देवरिया, निज संवाददाता शराब तस्करी के साथ ही जिले से बड़े पैमाने पर पशु तस्करी भी हो रही है। इन दिनों जिले का बरियारपुर थाना क्षेत्र पशु तस्करी का हब बनता जा रहा है। आए दिन पुलिस पशु लदे वाहन पकड़ कर इसकी पुष्टि भी कर रही है। लगातार पशुओं लदे वाहनों के पकडे जाने के बाद यूपी-बिहार बार्डर पर पुलिस की चौकसी और बढ़ा दी गई है। पहले शराब व पशु तस्करी का रुट बरहज, मईल, लार व मेहरौना चेक पोस्ट था। कुछ दिनों तक पशु तस्करों का रुट खुखुंदू, सलेमपुर, मझौलीराज, रामपुर बुजुर्ग होते मैरवा निकलने का था। लेकिन पुलिस की चौकसी बढ़ी तो अब पशु तस्करों का रुट बदल गया है और पशु तस्कर सुरौली, होते हुए बरियारपुर पहुंच जा रहे हैं और बरियारपुर थाना क्षेत्र के बैंकुठपुर, करौंदी होते हुए बिहार निकल जा रहे हैं। पशु तस्करी का हब बरियारपुर थाना क्षेत्...