मुंगेर, दिसम्बर 29 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी आज हवेली खड़गपुर झील स्थित कैफेटेरिया में हवेली खड़गपुर एवं तारापुर अनुमंडल के विकास को नया आयाम देने के उद्देश्य से प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग, पुलिस महानिदेशक, पुलिस उप महानिदेशक सहित विभिन्न विभागों के सचिव, पुलिस उप महानिरीक्षक मुंगेर, जिलाधिकारी मुंगेर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में हवेली खड़गपुर एवं तारापुर अनुमंडल को और अधिक विकसित करने तथा लोगों के बीच अन्य जन सुविधाएं मुहैया कराने पर बिंदुवार चर्चा की गई। इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जिलाधिकारी निखिल धनराज से कहा कि जिले के विकास की रूपरेख को अब एक नया आयाम देना है। सिंधवारिणी व अन्य जलाशयों का काम शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश:...