मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरियारपुर थाने के गोपालपुर हाईस्कूल के पास शुक्रवार को कदाने नदी में डूबने से पासवान टोला निवासी रामपुकार पासवान (50) की मौत हो गई। वे मवेशी का चारा लाने गये थे। ग्रामीणों ने काफी खोजबीन के बाद शव को नदी से बाहर निकाला। परिजनों ने बताया कि वे चारा लाने गए थे। इस बीच वे शौच के लिए नदी किनारे गए, जहां पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए। उन्हें तैरना नहीं आता था, जिस कारण डूबने से उनकी मौत हो गई। सूचना पर पूर्व मुखिया रंजीत राय और बरियारपुर थाने की पुलिस पहुंचकर छानबीन की। थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सवारियां ने बताया कि नदी में डूबने से अधेड़ की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...