कोडरमा, जनवरी 19 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। बरियारडीह थाना क्षेत्र के बिरहोर कॉलोनी से चार माह पहले गुम हुई तीन वर्षीय सुमन बिरहोर का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बच्ची के माता-पिता अभी भी उसकी वापसी की उम्मीद लगाए हुए हैं। बच्ची के पिता, बबलू बिरहोर, ने चार महीने पहले मरकच्चो थाना में आवेदन देकर अपनी बच्ची की खोजबीन की गुहार लगाई थी। आवेदन में उन्होंने बताया कि उनकी तीन वर्षीय बच्ची सुमन बिरहोर चार सितंबर की सुबह साढ़े नौ बजे अन्य बच्चों के साथ बरियारडीह चौक की तरफ गई थी। लगभग एक घंटे बाद बाकी सभी बच्चे अपने-अपने घर लौट आए, लेकिन सुमन घर नहीं लौट पाई। इसके बाद परिवार और आसपास के लोग बच्ची की तलाश में बरियारडीह चौक, कुएं और तालाबों सहित अन्य जगहों पर खोजबीन करते रहे, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...