मुंगेर, अगस्त 2 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि श्रावणी मेला में अत्याधिक कांवरियों व यात्रियों की भीड़ का लाभ उठाकर अक्सर चोर, उचक्के और बदमाश छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो जा रहे हैं। लेकिन गुरुवार की रात्रि में दो उचक्के घटना के अंजाम देने के बाद आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपियों में बरियारपुर थाना के परिया गांव निवासी स्व. मनोज कुमार मंडल का दो पुत्र रूपेश कुमार उर्फ आजाद कुमार और सर्जन कुमार को गिरफ्तार किया है। तथा इनके पास से चोरी व छिनतई की गई सामान भी बरामदगी की है। यह जानकारी रेल थाना जमालपुर के एसएचओ स्वराज कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि मुंगेर जिला के कोतवाली थाना के दिलावरपुर निवासी राजेश कुमार तांती और उनकी पत्नी सविता देवी गुरुवार को ट्रेन नंबर 73429 भागलपुर जमालपुर पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रह...