रांची, अक्टूबर 5 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। बरियातू थाना पुलिस ने विदेशी शराब की दुकान के कर्मियों से रंगदारी की मांग करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों धीरज कुमार, विकास शर्मा और रवि कुमार बिट्टू को रविवार को होटवार जेल भेज दिया। तीनों बरियातू इलाके के रहने वाले हैं। बताया गया कि तीनों पिछले कुछ दिनों से सरकारी विदेशी शराब की दुकान पर जाकर कर्मियों से रंगदारी में रुपये की मांग कर रहे थे। इस क्रम में कई बार आरोपियों ने कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया व अपशब्द कहे। उन लोगों ने दुकान के रैक पर रखी शराब की बोतलें उठा ली और चलते बने थे। बताया गया कि तीनों शनिवार की रात में पैसा मांगने के लिए फिर दुकान पर पहुंचे थे। इसकी जानकारी पुलिस को हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। केस दर्ज किए जाने क...