मधुबनी, नवम्बर 24 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर प्रखंड के बरियरवा एवं जोगिया गांव में विवाह पंचमी महोत्सव की तैयारी परवान पर है। दोनों गांव में छह दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है। विवाह पंचमी महोत्सव की शुरुआत 25 नवंबर मंगलवार को होगी। बरियरवा गांव स्थित जयदेव सलहैता प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित विवाह पंचमी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष सह् पूर्व मुखिया नागेश्वर प्रसाद सल्हैता, सचिव चन्द्र किशोर सल्हैता, कोषाध्यक्ष मनीष सल्हैता तथा वरिष्ठ सदस्य जय किशोर सल्हैता ने बताया कि कोसी दियारे के गांव बरियरवा में विगत 48 वर्षों से विवाह पंचमी महोत्सव पारंपरिक ढ़ंग से मनाया जा रहा है। जबकि कोसी क्षेत्र के ही जोगिया राम जानकी मंदिर प्रांगण में हो रहे विवाह पंचमी महोत्सव के अध्यक्ष पच्चू मुखिया एवं सचिव महेश राम ने बताया कि जोगि...