रुद्रपुर, सितम्बर 6 -- किच्छा, संवाददाता। ग्राम बरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में अव्यवस्थाओं और स्वास्थ्य कर्मियों की गैरमौजूदगी को लेकर पूर्व विधायक नारायण पाल ने शनिवार को समर्थकों के साथ धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों की तैनाती और स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग उठाई। धरने के दौरान नारायण पाल ने आरोप लगाया कि बरा पीएचसी की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह ठप है। यहां अक्सर स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित रहते हैं, एंबुलेंस की सुविधा नहीं है। अव्यवस्था के चलते हाल ही में ग्राम बरा के चार लोगों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाते समय जान गंवानी पड़ी थी। इस मुद्दे पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल मौके पर पहुंचे...