पूर्णिया, नवम्बर 6 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत प्रसिद्ध बराह बाबा मंदिर में जलार्पण को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। पूर्णिमा के अवसर पर जलार्पण के लिए बुधवार की अहले सुबह साढ़े तीन बजे से लोग मंदिर में पहुंचने लगे थे। दिन के दस बजे तक जलार्पण के लिए आये लोगों कि बस स्टैंड से लेकर मंदिर तक दो किलोमीटर लंबी कतार लग गयी थी। खासकर महिला श्रद्धालुओं कि संख्यां अन्य बर्षो कि अपेक्षा इस बार काफी थी। जलार्पण के लिए पूर्णिया प्रमंडल, कोसी प्रमंडल के अलावे झारखंड, पश्चिम बंगाल, नेपाल आदि जगहों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। बराह बाबा को जलार्पण के लिए श्रदालुओं के उमड़े जनसैलाब को नियंत्रित करने में प्रसाशनिक अधिकारियों के भी दिनभर पसीने छूटते रहे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भवानीपुर थानाध्...