बदायूं, मई 30 -- बंगाली क्लीनिक से दवा लेने के बाद बीते दिनों मरीज की तबियत बिगड़ गई थी। मरीज की तबियत बिगड़ने के बाद सीएमओ के स्तर पर शिकायत की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की और डिग्री होने पर दिखाने को कहा। इसके लिए समय भी दिया गया। मगर बंगाली क्लीनिक संचालक डिग्री नहीं दिखा सका तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक सील कर दिया है और मुकदमा दर्ज कराने को दातागंज पुलिस को तहरीर दी है। दातागंज तहसील और ब्लाक समरेर क्षेत्र के गांव बराही निवासी गोपाल पाठक के द्वारा बराही सहौरा के अवैध रूप से क्लीनिक संचालित की शिकायत 24 मई को की गई। जिसके बाद सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने टीम को भेजकर विजन विश्वास बंगाली को नोटिस दिया गया। जिसके बाद क्लीनिक संचालक को दस्तावेज दिखाने एवं साक्ष्य देने को बुलाया गया लेकिन वह नहीं गया। इसके बाद सीएम...