पीलीभीत, नवम्बर 6 -- कलीनगर, संवाददाता। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बराही रेंज क्षेत्र में नेपाली हाथियों की आमद से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने सुबह खेतों में हाथियों के ताजे पगमार्क देखे, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीमों ने हाथियों की निगरानी बढ़ा दी है। कुछ दिन पूर्व हाथियों के हमले में एक ग्रामीण की भी मौत हो गई थी। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ये हाथी नेपाल के जंगलों से सीमा पार करते हुए टाइगर रिजर्व के जंगलों की ओर बढ़े हैं। पिछले कई दिनों से नेपाली हाथियों की जिले में चहलकदमी देखी जा रही है। हाथियों ने माधोटांडा से बरखेड़ा,बीसलपुर और जहानाबाद तक अपनी आमद दर्ज कराई थी। जहानाबाद में भी हाथी के हमले में दो लोग घायल हुए थे। इसके अलावा माधोटांडा में भी हाथियों के हमले...