पीलीभीत, नवम्बर 17 -- पूरनपुर। बराही रेंज में रेंजर द्वारा एक फॉरेस्ट गार्ड को फोन पर धमकी देने का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है। वायरल ऑडियो में अधिकारी द्वारा गार्ड को अपशब्द कहने और कार्रवाई की धमकी देने जैसी बातें सामने आई हैं। रेंजर पर आरोप है कि वह जंगल में अवैध तरीके से कुछ लोगों की आवाजाही कराते है। इसका विरोध करने पर फॉरेस्ट गार्ड से विवाद बढ़ गया। इसके बाद फोन पर हुई कथित बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। ऑडियो में रेंजर गार्ड को कठोर शब्दों में चेतावनी देता हुआ सुनाई दे रहे है।वायरल प्रकरण सामने आने के बाद उच्चाधिकारियों ने मामले की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि जंगल में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के बजाय ईमानदारी से काम करने वाले कर्मचारियों पर दबाव बनाया जा रह...