पलामू, अप्रैल 29 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड के बराही धाम परिसर में सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंचकर देवी मंदिर निर्माण संबंधी अनुष्ठान की तैयारी का निरीक्षण किया। परिसर में छह मई से अनुष्ठासन प्रारंभ होगा। विधायक संजय कुमार सिंह यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष सह शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव आलोक कुमार सिंह उर्फ टुटू सिंह, प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी के नेतृत्व में एसडीओ गौरांग महतो, एसडीपीओ मोहम्मद याकूब, सीओ पंकज कुमार, बीडीओ सुनील कुमार वर्मा ने सोमवार को परिसर में भूमि पूजन, हेलीपैड, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के साथ-साथ वीआईपी अतिथियों के आगमन और श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद बराही धाम गेस्ट हाउस में अधिकारियों ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों से कार्यक्रम आदि की जा...