पलामू, मई 11 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले हुसैनाबाद प्रखंड का बराही धाम और नीलांबर-पीतांबरपुर का कुंदरी लाह बगान पर्यटन से जोड़ा जाएगा। उपायुक्त शशि रंजन कर अध्यक्षता में शनिवार को हुई जिला पर्यटन संवर्द्धन परिषद की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। हिन्दुस्तान अखबार ने बोले पलामू अभियान के क्रम में 10 मई के अंक में, पर्यटन केंद्र तो बन रहा, पर कई सुविधाएं नदारद शीर्षक से जबकि 08 मई के अंक में, कब विकसित होगा कुंदरी लाह बगान, पूछ रहे लोग, शीर्षक से विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित किया था। जिला पर्यटन संवर्द्धन परिषद की हुई शनिवार को पलामू समाहरणालय में हुई बैठक में जिले में पर्यटन संवर्द्धन, उनका विकास, सौंदर्यीकरण एवं नए पर्यटन स्थलों को जोड़कर वहां पर्यटकीय विकास करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने पर्यटन मद के अंतर्गत चिह्नित एवं अधिसूचित...