कटिहार, दिसम्बर 18 -- बरारी। संवाद सूत्र बरारी प्रखंड के बरारी हाट क्षेत्र में पीडब्लूडी सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। बुधवार को अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार एवं बरारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शिवांशु कुमार शिवेश के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम बरारी हाट पहुंची और दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे पीडब्लूडी सड़क से तीस फीट तक किए गए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी छोटा दरोगा छोटू कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नीरज कुमार कश्यप उर्फ हिटलर यादव भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने दुकानदारों से कहा कि सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है और अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी और अंचल पदाधिकारी ने साफ शब्दों में चेतावनी...