भागलपुर, नवम्बर 12 -- कटिहार जिले के बरारी थानाक्षेत्र से चार बच्चियां भटक कर बिहपुर पहुंच गई थी। सोमवार की देर शाम बिहपुर रेलवे स्टेशन गोलंबर के पास इन बच्चियों को देखकर रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान महिला पुलिसकर्मी के साथ बच्ची से नाम पता पूछे तो बच्ची कुछ ठीक से नहीं बता पाई। जिसके बाद उन चारों बच्चियों को महिला पुलिसकर्मी के जिम्मे सौंप दिया गया। मंगलवार की सुबह थानाध्यक्ष ने बच्चियों से पुन: बात की तो पता चला कि उन बच्चियों के मौसी का घर बिहपुर प्रखंड के नंन्हकार गांव में हैं। थानाध्यक्ष ने नंन्हकार गांव के वार्ड नंबर तीन में संपर्क कर उसके परिजन को खोज निकाला। जिसके बाद बच्ची के फूफा और बुआ आदि रेल थाने पहुंचे। रेल थानाध्यक्ष ने कागजी कार्रवाई पूरी कर बच्ची को उनके परिजनों को सौंप दिया। सोमवार की सुबह घास काटने बच्चियां निकली थी।

ह...