भागलपुर, जून 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करने वाली नाबालिग छात्रा के अपहरण मामले में जमुई के रहने वाले आरोपी के विरुद्ध कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर के रहने वाले आरोपी विकास कुमार के विरुद्ध वारंट निर्गत करने को लेकर केस की आईओ ने कोर्ट में अर्जी दी थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है। घटना को लेकर छात्रा के पिता ने बरारी थाना में केस दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि वे छह सितंबर 2019 को जब बेटी से मिलने पहुंचे तो उसकी रूममेट ने बताया कि वह दो सितंबर को ही घर जाने की बात कह निकल चुकी है। खोजबीन में पता चला कि उनकी बेटी की विकास से बातचीत होती थी। विकास पर ही बेटी के अपहरण का केस दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दु...