भागलपुर, जून 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बरारी वाटर वर्क्स के पास हनुमान घाट किनारे गंगा में बनाए गए चैनल को अब धीरे-धीरे राहत मिलने लगा है। गंगा में बारिश का पानी आने से न सिर्फ चैनल के पास बने तालाब में पर्याप्त पानी जमा हो रहा है, बल्कि शहरी वार्डों में भी दोनों पालियों में सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति हो रही है। गौरतलब है कि पिछले दो सप्ताह से गंगा में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण बरारी वाटर वर्क्स के चैनल में पानी लाने के लिए लगाए गए मोटर पंपों को हटाने की तैयारी शुरू कर दी गई थी। हालांकि, जलस्तर में कुछ दिनों की स्थिरता के बाद इस कार्रवाई को फिलहाल टाल दिया गया था। अब बारिश से स्थिति में सुधार होने की उम्मीद जगी है। चैनल हटाने की तैयारी, कर्मचारी अलर्ट पर नगर निगम के जलकल शाखा की टीम ने वहां तैनात कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने क...