भागलपुर, जनवरी 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बरारी वाटर वर्क्स में तकनीकी खराबी के कारण शहर की जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई। पिछले कुछ दिनों से इंटेकवेल की एक मोटर खराब होने से जलापूर्ति में गिरावट आई है और वाटर वर्क्स में बनाए गए तालाबों में भी पानी कम है। बुधवार को भी इलाके का एक तालाब पूरी तरह सूखा नजर आया। हालांकि, राहत की बात यह है कि खराब मोटर को दुरुस्त कर लिया गया है, लेकिन कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने मरम्मत कार्य में बाधा डाल दी है। अत्यधिक ठंड के कारण कर्मचारी इंटेकवेल के गहरे पानी में उतरकर मोटर फिट करने का जोखिम नहीं उठा पा रहे हैं, जिससे प्लांट को पूरी क्षमता से शुरू करने में देरी हो रही है। जलकल शाखा प्रभारी वशिष्ठ नारायण चौधरी ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है। शहर में पानी की कोई बड़ी किल्लत नहीं है। जलापूर्ति को सामान्...