धनबाद, दिसम्बर 7 -- फोटो 6 झरिया 1- मृतक का फाईल फोटो सिंदरी/जोड़ापोखर प्रतिनिधि। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी मोड़ के पास शुक्रवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में सिंदरी के रंगमाटी निवासी 32 वर्षीय सन्नी कुमार रजक की मौत हो गई। सन्नी टाटा कोलियरी में एक ठेकेदार के अधीन टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे। टाटा जामाडोबा से ड्यूटी कर अपनी बाइक पर घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार वैन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सन्नी के भाई सूरज कुमार रजक ने बताया कि दुर्घटना के बाद जोड़ापोखर पुलिस सन्नी को एंबुलेंस से सीएचसी चासनाला पहुंचा दिया। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जोड़ापोखर पुलिस की सूचना पर रात लगभग एक बजे सूरज सीएचसी चासनाला पहुंचे। पुलिस ने दुर्घटना स्थल से वैन जेएच 10 एएन 6107 और ...