कटिहार, दिसम्बर 8 -- बरारी। संवाद सूत्र बरारी प्रखंड में इन दिनों सियारों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे किसानों की रातों की नींद हराम हो गई है। रौनियां पंचायत के गौरीडीह वहियार और सुजापुर पंचायत के बहियार क्षेत्रों में सियारों की बढ़ती संख्या के कारण फसल और छोटे मवेशियों पर खतरा मंडरा रहा है। किसान फसल की रखवाली के साथ-साथ अपने मवेशियों की सुरक्षा को लेकर भी अत्यधिक चिंतित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले इक्का-दुक्का सियार दिखाई देते थे, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। किसान सह ग्रामीण अवधेश यादव ने बताया कि सियार अब एक-दो की संख्या में नहीं, बल्कि आठ से दस के झुंड में निकलते है जिससे खेतों की सुरक्षा करना बेहद मुश्किल हो गया है। सियारों के झुंड फसलों को रौंद देते है और छोटे मवेशियों पर भी हमला कर देते हैं। स्थानीय लोगों क...