कटिहार, मई 17 -- बरारी, संवाद सूत्र। बरारी प्रखंड के गौरीडीह गांव के निवासी पुजारी इन्द्रजीत तिवारी की 37 वर्षीय पत्नी समाज सेवी महिला सोनी देवी का निधन इलाज के दौरान हो गया। सोमवार को दिन के 1 बजे अचानक दील का दौड़ा पड़ने से निधन हो गया है। इसको लेकर शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखा। तथा उनके आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। गौरीडीह शिव मंदिर फाउंडेशन गौरीधाम के संस्थापक सह समाजसेवी ई. विकास तिवारी ने बताया की सोनी देवी जो एक अच्छी समाज सेवी थी और गांव में महिलाओं की समस्याओ के निदान के लिए हर हमेशा साथ रहती थी। वे अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री छोड़ गयी। उनके निधन पर बरारी विधायक विजय सिंह, एमएलसी अशोक अग्रवाल,रौनिया मुखिया कौशल किशोर यादव, नगर पंचायत बरारी की मुख्य पार्षद बबिता कुमारी यादव, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ...