भागलपुर, मई 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बरारी थाना क्षेत्र के खिरनी घाट पर सोमवार को और मंगलवार को पुल घाट से मिले शव की पहचान हो गई। सोमवार को जिस महिला का शव बरामद किया गया था वह इशाकचक थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर 12 काली मंदिर के पास की रहने वाली 65 वर्षीय महताबी देवी का था। मंगलवार को पुल घाट से जिस युवक का शव बरामद किया गया वह सबौर थाना क्षेत्र के रहने वाले 22 वर्षीय विजय तांती का था। मंगलवार को दोनों के परिजनों को शव सौंप दिया गया। मंगलवार को पुल घाट पर मिले शव की पहचान विजय तांती के तौर पर हुई। उसके पास मिले मोबाइल नंबर से परिजनों से पुलिस ने संपर्क किया। मृतक के नाना नारायण तांती ने बताया कि उनके नाती की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। विजय के पिता पंजाब में रहकर काम करते हैं। वह अक्सर लालूचक स्थित अपने ननिहाल आया करता था। तीन दिन पहले...