भागलपुर, जुलाई 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी थाना क्षेत्र में नदी घाट पर दो दिन में दो शव दिखा। बुधवार को एक शव दिखा पर जबतक उसकी सूचना पुलिस और स्थानीय लोगों को दी जाती उससे पहले ही कुत्तों ने उस शव को अपना भोजन बना लिया। गुरुवार को फिर से पुल घाट और श्मशान घाट के बीच में शव बरामद किया गया। पुलिस वहां काम कर रहे एक शख्स से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बुधवार को सांप का काटा हुआ एक बॉडी पूर्व की तरफ से नदी में बहता हुआ वहां आते हुए दिखा पर कुछ ही देर में कुत्ते उसे खा गए। गुरुवार को भी शव को कुत्ते ले जा रहे थे लेकिन तबतक पुलिस पहुंच गई और उस शव को बाहर निकलवाया गया। बरारी थानेदार बिट्टू कमल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...