कटिहार, अक्टूबर 8 -- बरारी, संवाद सूत्र बरारी प्रखंड विकास पदाधिकारी बीडीओ किशोर कुणाल का स्थानांतरण पूर्णिया जिले के सदर प्रखंड में किया गया है। वहीं बरारी के नए बीडीओ के रूप में धीरेन्द्र कुमार धीरज ने विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। नवपदस्थापित बीडीओ धीरेन्द्र कुमार धीरज बीपीएससी की 64 वीं बैच के ग्रामीण विकास अधिकारी हैं। इससे पूर्व वे मधुबनी जिले के घोघरडीहा प्रखंड में बीडीओ के रूप में पदस्थापित थे। कार्यभार ग्रहण के बाद बीडीओ धीरेन्द्र कुमार धीरज ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष,शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचाना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक,ना...