कटिहार, सितम्बर 19 -- बरारी, संवाद सूत्र बरारी प्रखंड में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के कारण एक महिला की जान चली गई। यह घटना बरारी प्रखंड के पश्चिमी बारीनगर पंचायत, वार्ड संख्या 2 की रहने वाली नूरंगी खातून (30 वर्ष) की है। जो अनारूल हक की पत्नी थीं। नूरंगी को पेट में जुड़वां बच्चा था और प्रसव पीड़ा शुरू होने पर उनके परिजनों ने मंगलवार को रात करीब साढ़े 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी में भर्ती कराया। जांच के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि एक बच्चा सामान्य स्थिति में है,जबकि दूसरा उल्टा है। जिससे डिलीवरी जटिल हो सकती है।इसी कारण महिला को कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।लेकिन इसी दौरान अस्पताल परिसर के बाहर घूम रहे झोलाछाप डॉक्टरों के दलालों ने परिजनों को बहला-फुसलाकर निजी नर्सिंग होम में ले गए। जहां रात करीब डेढ़ ...