धनबाद, अगस्त 4 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के बरारी में इन दिनों अवैध कारोबारी लगातार सक्रिय हो गए हैं। लोहे और ओबी (ओवरबर्डन) पत्थरों की चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। हैरानी की बात यह है कि इस क्षेत्र में सीआईएसएफ की तैनाती होने के बावजूद भी चोरी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद चोरी का सिलसिला लगातार जारी है। चोरी से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को बढ़ावा भी मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन से अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...