कटिहार, दिसम्बर 8 -- बरारी। संवाद सूत्र बरारी प्रखंड अंतर्गत स्थित मवेशी अस्पताल में लंबे समय से डॉक्टर की अनुपस्थिति को लेकर स्थानीय पशुपालकों में गहरी नाराज़गी देखने को मिल रही है। स्थिति यह है कि बीमार मवेशियों को लेकर अस्पताल पहुंचने वाले किसानों व पशुपालकों को डॉक्टर की जगह उनके सहयोगियों के सहारे इलाज कराना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीण राजेंद्र प्रसाद,उमेश मंडल और रामधनी परिहार ने बताया कि अस्पताल में नियमित रूप से डॉक्टर मौजूद नहीं रहते हैं। कई बार बीमार मवेशी को गंभीर हालत में अस्पताल लाने के बावजूद भी डॉक्टर का न मिलना बेहद निराशाजनक है। ग्रामीणों ने कहा कि डॉक्टर की गैरमौजूदगी के कारण वे मजबूरन कंपाउंडर जैसे सहयोगियों पर निर्भर होते है।जिससे उपचार में देरी और गुणवत्ता दोनों पर असर पड़ता है। ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की कि अस्पताल...