कटिहार, जुलाई 5 -- बरारी, संवाद सूत्र मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम योजना के अंतर्गत बरारी प्रखंड में लगभग 2.5 करोड़ की लागत से दो महत्त्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक विजय सिंह के कर कमलों से संपन्न हुआ। शिलान्यास किए गए पथों में गूंजरा से चिकनी मार्ग, जंगी टोला से हरीशपुर मार्ग शामिल है। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण इलाकों में आवागमन सुलभ होगा और विकास को नई गति मिलेगी। मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित थे। प्रमुख लोगों में प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, मोहन सिंह, कृष्ण देव परिहार, बाबूलाल महतो, नवल किशोर मुखिया, गोपाल मंडल, राधेश्याम मंडल, अमरजीत शर्मा, आशीष कुमार, गुण सागर पासवान सहित कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। स्थानीय लोगों ने विधायक विजय ...