कटिहार, दिसम्बर 22 -- बरारी, संवाद सूत्र बरारी प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार धीरज के नेतृत्व में किया गया। जिसमें कार्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। बीडीओ ने स्वयं हाथ में कुदाल व झाड़ू लेकर अपने सहयोगियों के साथ साफ-सफाई कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यालय परिसर में फैली गंदगी और कचरे की सफाई की गई। इस अवसर पर बीडीओ ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक कार्य नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी और सेवा का एक बड़ा रूप है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक जन आंदोलन है, जिसमें आम लोगों की भागीदारी बेहद जरूरी है। कार्यक्रम में स्वच्छता पर्यवेक्षक...