भागलपुर, अक्टूबर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। छठ महापर्व की तैयारियों के बीच नगर आयुक्त ने व्यवस्था को अधिक प्रभावी और तर्कसंगत बनाने के लिए पूर्व में जारी सर्कुलर में संशोधन किया है। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने पाया कि कई छठ घाटों पर जरूरत से ज्यादा मजदूर और घाट को व्यवस्थित करने वाली सामग्रियां (ब्लीचिंग, चूना, पुआल/कसाल) उपलब्ध करा दी गई थीं, जबकि कुछ अन्य महत्वपूर्ण घाटों पर संसाधनों की कमी थी। इस असंतुलन को दूर करने के लिए नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि जिन घाटों पर आवश्यकता से अधिक संसाधन और कर्मी हैं, उन्हें उन घाटों पर स्थानांतरित किया जाए जहां जरूरत अधिक है, लेकिन सामग्री/कर्मी कम हैं। बरारी पुल घाट पर कटौती, अन्य घाटों को लाभ: जारी सर्कुलर के अनुसार बरारी पुल घाट पर पूर्व और पश्चिम हिस्से को मिलाकर सर्वाधिक 240 मजदूरों को ल...