भागलपुर, नवम्बर 23 -- प्रखंड क्षेत्र की बरारी पंचायत स्थित अंबेडकर नगर कॉलोनी में शनिवार को पंचायत के मुखिया ने सफाई कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में पंचायत के सभी कार्यरत सफाई कर्मी को एक माह तक लगातार सभी वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाने के कार्य को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुखिया जय करण पासवान ने किया। मुखिया ने कहा कि विशेष सफाई अभियान सभी वार्डों में एक साथ सभी सफाई कर्मी एकत्रित होकर लगातार एक माह तक करेंगे इसी को लेकर बैठक आयोजित की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...