भागलपुर, जून 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सूबे के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने शनिवार को बरारी पुल घाट पर खड़े नए 24 सीटर बोट का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बोट के जरिए पर्यटक व स्थानीय लोग सुल्तानगंज से कहलगांव तक के गंगा नदी के मनोरम नजारे को देख सकेंगे तो वहीं गंगा में अठखेलिया करती डाल्फिन व प्रवासी पक्षियों को भी देखा जा सकेगा। इस बोट के जरिए भागलपुर में इको टूरिज्म को बढ़ावा देना हमारा उद्देश्य है। उद्घाटन के बाद मंत्री ने गंगा नदी में दस साफ्ट सेल टर्टल (कछुआ) को उनके प्राकृतिक अधिवास के लिए छोड़ा। यहां से निकलने के बाद मंत्री डॉ. सुनील कुमार सुंदरवन पहुंचे, जहां उन्होंने पेड़ लगाया। इस मौके पर डीएफओ श्वेता कुमारी ने कहा कि 24 सीटर का किराया व इसके संचालन का रूट जल्द ही तय क...