बुलंदशहर, जनवरी 21 -- बुलंदशहर। जिले में डिप्थीरिया का संदिग्ध केस मिला है। बरारी गांव निवासी 35 वर्षीय मुस्लिम महिला को कई दिन से बुखार आने पर परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने जांच के दौरान लक्षणों के आधार पर डिप्थीरिया की आशंका जताई। इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के खून का सैंपल लेकर डिप्थीरिया की पुष्टि के लिए दिल्ली स्थित लैब भेज दिया। साथ ही एहतियात के तौर पर एडीएस (एंटी डिप्थीरिया सीरम) लगवाने के निर्देश दिए गए। सीएमओ डा. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि महिला को एडीएस लगा दिया गया है। लैब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी की सही पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...