कटिहार, नवम्बर 20 -- बरारी, संवाद सूत्र बरारी अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित जन आरोग्य केंद्र सुखासन में बुधवार को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं का गहन निरीक्षण किया।टीम के सदस्यों ने केन्द्र पर उपलब्ध संसाधनों उपचार प्रक्रिया स्वच्छता व्यवस्था मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं तथा रिकॉर्ड-रखरखाव सहित सभी महत्वपूर्ण मानकों पर विस्तृत मूल्यांकन किया।निरीक्षण के दौरान टीम ने ओपीडी व्यवस्था दवा वितरण प्रणाली लैब सेवाओं की उपलब्धता प्रसूति कक्ष की कार्यप्रणाली संक्रमण नियंत्रण उपायों तथा आपातकालीन सेवाओं जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं की पड़ताल की।इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र की कार्यप्रणाली को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप बनाए रखने हेतु कई सुझाव भी दिए गए।टीम के सदस्यों ने कहा कि एनकियुएस का मुख्य उ...