कटिहार, अप्रैल 19 -- बरारी। बरारी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य वद्यिालय बारीनगर में प्रखंड शक्षिा पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी माधवेंद्र प्रताप ने 17 अप्रैल को अनुश्रवण कर वद्यिालय मे चल रहे प्रवेश उत्सव नामांकन अभियान 2025 का जायजा लिया। वर्ग एक में नव नामांकित बच्चों को तिलक लगाकर और टॉफी वितरण करके उनके उज्जवल भवष्यि की कामना की। मौके पर उपस्थित शक्षिकिा ललिता कुमारी सहित अन्य सभी शक्षिकों को इन बच्चों के भवष्यि का नर्मिाण करने हेतु उत्तरदायी बताया। सभी ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर और शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...