भागलपुर, जुलाई 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी और तिलकामांझी पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बरारी पुलिस ने बाइक चोरी होने के कुछ घंटे के अंदर चोरी की बाइक बरामद कर लिया और आरोपी को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी मो. आशु को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया। बरारी थानेदार बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि रविवार की रात को मायागंज में निजी अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी हुई थी। बाइक मालिक नारायणपुर निवासी मिथुन कुमार के बयान पर आरोपी चोर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। आरोपी आशु अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी कर भाग रहा था। कुछ ही दूर जाने के बाद आरोपी बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट बदलने का प्रयास करने लगा। डायल 112 की टीम ने उससे पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। उधर तिलकामांझी पुलिस ने चोरी की कार और...