बलरामपुर, नवम्बर 14 -- बलरामपुर, संवाददाता। हरैया थाना क्षेत्र के ग्राम गुगौली कला में विस्फोटक पदार्थ रखने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बरामद किए गए विस्फोटक पदार्थ के नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि एसएसबी, पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को थाना हरैया क्षेत्र के ग्राम गुगौली कला निवासी अजमेर के घर की तलाशी ली। इस दौरान अवैध विस्फोटक पदार्थ जिसमें 68 नग गोला, 495 ग्राम सफेद पाउडर, 200 ग्राम पीला पाउडर, 166 ग्राम लाल पत्थर व 205 ग्राम काला पाउडर बरामद किया। पुलिस ने अजमेर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को उसे जेल भेजा है। उन्होंने बताया कि बरामद हुए अवैध विस्फोटक पदार्थ के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। पूछताछ के दौरान अजमेर ने बताया कि व...