आरा, फरवरी 20 -- -पुलिस ऑफिस में गुरुवार की दोपहर एसपी द्वारा आभूषण कारीगर को सौंपे गए जेवर -नवादा थाना क्षेत्र के जापानी कृषि फॉर्म के पास 15 जनवरी की सुबह हुई थी लूट -24 घंटे के अंदर पुलिस ने छह लुटेरों को गिरफ्तार कर बरामद कर लिया था सभी जेवर -जेवर मिलने से आभूषण कारीगर गदगद, एसपी सहित पूरी टीम को बोला थैंक्यू आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर पुलिस फिलहाल लूटे गये रुपये और जेवर सहित अन्य सामानों के साथ असली धारकों को उनकी खुशी लौटाने में जुटी है। इसी क्रम में गुरुवार की दोपहर एक आभूषण कारीगर को उनके सोने के 630 ग्राम जेवर सुपुर्द किया गया। करीब एक माह पूर्व सारे जेवर अपराधियों ने उनसे लूट लिया था। कोर्ट का आदेश मिलने के बाद एसपी राज ने आभूषण कारीगर नागेंद्र कुमार को उनके जेवर सौंपा, तो उनकी खुशी देखने लायक थी। लाखों के लूटे जेवर मिलने...