गिरडीह, मई 20 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिले के पारसनाथ के जोकाई नाला और गार्दी के नजदीक जमीन के नीचे गाड़ कर पानी टंकी में रखे गये बरामद हथियारों में से .303 राइफलें गिरिडीह के होमगार्ड कैंप पर हमला कर साल 2005 में नक्सलियों ने लूटा था। हालांकि अब तक गिरिडीह होमगार्ड कैंप से लूटे गये 183 हथियारों में से बरामद हथियारों में कितने हैं यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि अभी जांच चल रही है। जांच में अब तक बरामद हथियारों में चार राइफलें गिरिडीह होमगार्ड कैंप से लूटी गई राइफलें होने की पुष्टि हो चुकी है। बरामद राइफलों के नंबरों का मिलान 2005 में गिरिडीह होमगार्ड कैंप से लूटे गए हथियारों के सीरियल नंबर से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, अन्य नक्सली घटनाओं में लूटे गए हथियारों से भी मिलान की प्रक्रिया चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो ...