खगडि़या, नवम्बर 13 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के धमारा घाट स्टेशन से दक्षिण माता कात्यायनी स्थान के समीप बुधवार को ट्रेन से गिरकर मृत वृद्ध की पहचान उसके पास से बरामद मोबाइल से की गई। मृतक की पहचान सहरसा जिले के सदर थानान्तर्गत वार्ड नंबर 11 नयाबाजार साहु टोला निवासी बहुरलाल देव का 66 वर्षीय पुत्र गणेशलाल देव के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर से सहरसा की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन से गिरने से घटना हुई। घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची मानसी जीआरपी द्वारा उसके पास से की पेड मोबाइल बरामद किया गया। जिससे फोनकर उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही आनन फानन में परिजन सदर अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान की। इधर शव की पहचान के बाद रेल पुलिस घटना...