समस्तीपुर, जुलाई 17 -- विभूतिपुर। श्रीराम जानकी मंदिर वार्ड 6 भुसवर की चोरी गई मूर्तियां बरामद होने के बाद पुलिस द्वारा उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने के बाद बुधवार को ज़मानत मिल गया। कुल 8 लोग भगवान के जमानतदार बने। न्यायालय से भगवान को जमानत मिलते ही भुसवर गांव से दर्जनों लोग थाना परिसर पहुंचे जहा थानाध्यक्ष ने श्रीराम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां ग्रामीणों को सौंप दिया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुखिया शिवदानी प्रसाद सिंह, शिवालय कुमार पंकज, रंजीत डॉन, पूर्व सरपंच अनिल कुमार सिंह आदि के नेतृत्व में ग्रामीण तीनों मूर्ति लेकर गांव की ओर रवाना हो गए। भगवान के भुसवर पहंुचते ही पूरे गांव के लोगों में आस्था और श्रद्धा का जन सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों में खुशियां छा गई और मंदिर में घंटे बजने लगे। मूर्ति आते ही लोग मंदिर की ओर इस कदर दौरे...