बगहा, जुलाई 14 -- नौतन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत मार्च महीने में घर से गायब महिला से उसके पिता ने भी मुंह मोड़ लिया है। न्यायालय में पेशी के बाद महिला ने अपने पिता के साथ जाने की इच्छा जतायी थी। पिता ने कोर्ट में लिखकर दिया था कि वह उसे ले जा रहा है। लेकिन पिता ने न्यायालय से निकलने के बाद महिला को अपने साथ ले जाने से इनकार कर दिया। महिला ने रातभर नौतन थाने में रही। रविवार को महिला की बहन उसे अपने साथ ले गयी है। विदित हो कि नौतन पुलिस ने मुजफ्फरपुर से प्रेमी दरोगा लालबहादुर पासवान के साथ महिला को बरामद किया था। बरामद के बाद अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर सुजीत कुमार दास ने महिला व प्रेमी दरोगा लालबहादुर पासवान को न्यायालय में उपस्थित कराया । जहां महिला ने अपने बयान में प्रेमी दरोगा लालबहादुर पासवान के खिलाफ में बयान दी। जहा...