मोतिहारी, नवम्बर 29 -- रक्सौल। महदेवा पोखरा के पास शुक्रवार सुबह बरामद सुतली बम को पुलिस ने बम निरोधक टीम बुला कर जांचोपरांत बम की पुष्टि होने के बाद उसे रात में सफलतापूर्वक डिफ्यूज करा दिया। शुक्रवार सुबह मिली संदिग्ध वस्तु ने ग्रामीणों के बीच हड़कंप मचा दिया। जब पास जाकर देखा गया तो वह एक सुतली बम निकला। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया। बम को किसी भी तरह की सार्वजनिक क्षति से बचाते हुए उसे सुरक्षित स्थान पर रखकर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि जांचोपरांत यह पुष्टि हुई कि बरामद वस्तु वास्तव में सुतली बम ही था। बम की संरचना लोकल स्तर पर तैयार किए गए विस्फोटक जैसी थी, जो अपराधियों द्वारा सामान्यतः दहशत फैलाने या भागने के दौरान ...